दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

हाईकोर्ट पहुंचा स्काउट गाइड अध्यक्ष पद विवाद, सरकार को नोटिस

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सांसद बृजमोहन अग्रवाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज्य शासन और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी से जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी।

असंवैधानिक तरीके से हटाने का दावा

याचिकाकर्ता बृजमोहन अग्रवाल ने कोर्ट को बताया कि उन्हें स्काउट गाइड के अध्यक्ष पद से हटाने का प्रस्ताव बिना किसी सूचना और सुनवाई के लाया गया, जो पूरी तरह असंवैधानिक है।

शिक्षा मंत्री से सीधी टक्कर

अध्यक्ष पद को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव आमने-सामने हैं। दोनों इस पद पर अपना अधिकार जता रहे हैं, जिससे संगठन में विवाद की स्थिति बनी हुई है।

बैठक लेने के बावजूद नजरअंदाज

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने 5 जनवरी को जंबूरी की बैठक ली थी, इसके बाद भी आयोजन उनके बिना जानकारी के किए जा रहे हैं और कार्यक्रम स्थल बदले जा रहे हैं।

10 करोड़ की अनियमितता का आरोप

याचिका में नवा रायपुर में प्रस्तावित आयोजन में 10 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है, जिसके कारण आयोजन रद्द कर बालोद स्थानांतरित किया गया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!