शहर की लार्डगंज थाना पुलिस इन दिनों कानून-व्यवस्था नहीं, बल्कि हथकड़ी फैशन को लेकर चर्चा में है। वजह- थाना परिसर में खड़ी एक कार, जिसे पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर ऐसी सजा दी कि सोशल मीडिया हंसते-हंसते लोटपोट हो गया।

दरअसल, सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें थाने के भीतर खड़ी कार के दरवाजे के हैंडल और पिछले पहिये को बाकायदा हथकड़ी पहनाई गई थी। तस्वीर सामने आते ही लोगों ने सवाल उठाया—“अगर थाने में ही गाड़ी सुरक्षित नहीं, तो सड़क पर आम आदमी का क्या होगा?”

पुलिस का अजीब तर्क

फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई दी कि यह कदम कार की सुरक्षा के लिए उठाया गया। पुलिस को आशंका थी कि कहीं जब्त की गई कार चोरी न हो जाए, इसलिए उसे हथकड़ी पहनाकर ‘कस्टडी’ में रखा गया।

कहानी की जड़: नशे में ड्राइविंग

दरअसल, दो दिन पहले रात में वाहन चेकिंग के दौरान एमपी 20 सीएच 3929 नंबर की कार रोकी गई। जांच में चालक प्रथम कुमार शराब के नशे में मिला। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक के खिलाफ कार्रवाई कर कार को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया गया।

लंबी जंजीर नहीं मिली, तो हथकड़ी से काम चला लिया

कार जब्त करने के बाद चालक को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। इधर, थाने में मौजूद कर्मियों ने सोचा कि गाड़ी को जंजीर से बांधा जाए, लेकिन जब लंबी जंजीर नहीं मिली, तो देसी जुगाड़ अपनाया गया- कार को हथकड़ी पहना दी गई। करीब एक दिन तक कार यूं ही ‘गिरफ्तार’ खड़ी रही, तभी किसी ने फोटो खींचकर वायरल कर दी।

विवाद बढ़ा तो उतारी गई हथकड़ी

जैसे ही मामला तूल पकड़ने लगा, अधिकारियों की नजर पड़ी। खबर लगते ही थाने में हलचल मच गई और तुरंत कार से हथकड़ी हटा दी गई। नगर पुलिस अधीक्षक रितेश शिव ने लार्डगंज थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा है और उचित कार्रवाई की बात कही है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिए मजे

तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स ने जमकर चुटकियां लीं। किसी ने लिखा- “अपराधी खुले घूम रहे हैं, हथकड़ी गाड़ी को!” तो वहीं किसी ने तंज कसा- “जब पुलिस खुद असुरक्षित महसूस कर रही है, तो जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे!”

कुल मिलाकर, लार्डगंज थाना अब कानून से ज्यादा क्रिएटिव सिक्योरिटी के लिए याद किया जा रहा है, जहां गाड़ी भी कानून के शिकंजे में है… वो भी हथकड़ी के साथ।