दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

शहर में बढ़ रहा चोरों का आतंक, फरियादी ने थाना प्रभारी से लगाई गुहार

चोरों का शिनाख्त कर हो गिरप्तारी

रीवा।।चोरहटा

प्रार्थी आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से शिकायत करते हुए अवगत कराया है कि वाहन क्रमांक MP53HA2529 के बैट्री चोरी की सूचना दर्ज करवाकर सी०सी०टी०बी० कैमरा से फोटो एवं विडियो निकलवाकर जाँच कराया जाए ताकि शहर में बढ़ रहे चोरी व राहजनी जैसे अपराधों पर लगाम लग सके।

क्या है पूरा मामला…

यह है कि प्रार्थी अशीष कुमार मिश्रा पिता लवकुश प्रसाद मिश्रा निवासी मरहा थाना चोरहटा तहसील हुजूर जिला रीवा म०प्र० का निवासी हूँ तथा मैं वाहन कमांक MP53HA2529 का स्वामी हूँ एवं मैं वाहन का संचालन का कार्य करता हूँ। कल दिनांक 14/07/2023 को 9:00 बजे रात्रि को  मेरा चालक राजा यादव वाहन को ग्राम ढाड़ी में पी०एन०बी० स्टोन केसर शुक्ला कम्पनी में खड़ा कर दिया था, तथा चालक राजा यादव पिता हीरालाल यादव ग्राम ढाड़ी का है जो वाहन को खड़ा कर घर चला गया था। प्रार्थी के वाहन का जी०पी०एस० का कनेक्शन समय 1:00 बजे रात्रि को काट गया, तब मैंने अपने चालक से फोन से सम्पर्क करना चाहा तो सम्पर्क नहीं हो पाया, तथा जब मैने सुबह अपने वाहन के पास गया तो बैट्री चोरी हो गयी एवं वाहन के पूर्जे वाही पर बिखरे पड़े मिले तथा प्रार्थी द्वारा पी०एन०बी० स्टोन क्रेशर शुक्ला कम्पनी के सी०सी०टी०बी कैमरे में देखा गया कि दो व्यक्ति मेरे वाहन के बैट्री खोल कर ले जा रहे थे. जिनका नाम रीकू गौतम पिता स्व० सत्यदेव गौतम निवासी ग्राम ढाडी थाना चोरहटा तहसील हुजूर जिला रीवा म०प्र० एवं पारस मिश्रा पिता भाईलाल मिश्रा निवासी ग्राम गाजन थाना रामपुर बघेलान जिला सतना म०प्र० इनको दोनो को सी०सी०टी०बी कैमरे में चोरी करतें देख गया है।

जाँच कराकर करें कार्यवाही…

अतः पुलिस अधीक्षक से निवेदन है कि माँमले को संज्ञान लेकर प्रार्थी के वाहन क्रमांक MP53HA2529 के बैट्री चोरी की सूचना एवं सी०सी०टी०बी० कैमरा से फोटो एवं बिडियो निकलवाकर जाँच कराकर एफ0आई0आर दर्ज कराये जाय ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!