दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

बसपा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न,अंदरूनी तैयारी के साथ जिले की तीनों विधानसभा में मजबूत स्थिति दर्ज कराने की तैयारी

बसपा जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न,अंदरूनी तैयारी के साथ जिले की तीनों विधानसभा में मजबूत स्थिति दर्ज कराने की तैयारी

जिला प्रभारी खुर्शीद अहमद ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ली अहम बैठक

अनुपपुर- बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में गांव चलो अभियान के तहत अनुपपुर जिले की समीक्षा बैठक रखा गया । जिसके मुख्य अतिथि खुर्शीद अहमद प्रभारी ब स पा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश केसकर, एवं अध्यक्षता पवन सोनी जिलाध्यक्ष बसपा अनुपपुर ने किया । इस मौके पर जिला प्रभारी खुर्शीद अहमद ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रत्येक गांव में बैठक कर बहुजन समाज पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर बहन कुमारी मायावती जी के हाथ को मजबूत करने का कार्य करने का निर्देश दिया । और प्रदेश में चल रहे बहुजन समाज पार्टी कारवाँ और दिशानिर्देशो को जिले की सभी विधान सभाओं में कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर तैयारी करने का सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। इस मौके पर जिला प्रभारी बसपा अनुपपुर खुर्शीद अहमद द्वारा कहा गया कि प्रदेश नेतृत्व के आदेशों को हम सभी कार्यकर्ता जिला एवं विधान सभा के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ गाँव गाँव जाएंगे और गाँव चलो अभियान को सफल बनाएंगे। प्रत्येक दिन कम से कम दो बैठक करने का संकल्प हम सभी लेते है। तथा बैठक करने के पश्चात फोटो प्रदेश कार्यालय व प्रदेश प्रभारी के व्हाट्सअप पर डालने के लिए कहा गया। बसपा अपनी अंदुरनी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में आएगी और मजबूती दर्ज कराएगी। बैठक में तीनों विधानसभा कोतमा अनुपपुर पुष्पराजगढ़ के अध्यक्ष प्रभारी और जिले की कार्यसमिति मौजूद थी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!