दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अमरपाटन विधानसभा में तीसरे विकल्प के रूप में उभरे अमित 

अमरपाटन।।

अमरपाटन विधानसभा में तीसरे विकल्प में सबसे बड़ा युवा चेहरा निकल कर आये भाई अमित तिवारी अमरपाटन विधानसभा के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक बड़ी आवाज के रूप में एवं बड़ी विकल्प के रूप में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमित तिवारी एवं पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी अमित तिवारी वार्ड नंबर 16 एवं वार्ड नंबर 15 से दो बार जिला पंचायत प्रत्याशी रह चुके एवं एक बार 2018 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रह चुके अमरपाटन विधानसभा के अंदर एक अच्छी पकड़ रखने वाले बिना लिंग भेदभाव सर्व समाज सर्व जाति सभी वर्गों के प्रति हमेशा अपने विचार रखने वाले हमेशा अपने अंदाज में अमरपाटन विधानसभा की आवाज मुखर रखने वाले युवाओं में अच्छी पकड़ रखने वाले एवं जमीनी स्तर के कार्यकर्ता के रूप में भाई अमित तिवारी की पकड़ सभी समाज सभी वर्ग में है एवं आने वाले विधानसभा 2023 की तैयारी में जुटे अनेक ग्राम पंचायतों में लगातार कैंपन करते हुए आम आदमी पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में तीसरे विकल्प के रूप में अमरपाटन मैं मजबूती देते हुए लगातार जनसंपर्क सभी समाज के साथ बैठक एवं लगातार अमरपाटन विधानसभा की समय-समय पर आवाज उठाने वाले युवा नेता भाई अमित तिवारी के रूप में जोकि अपनी आवाज को हमेशा बुलंदी से उठाते रहते हैं।

ऐसी शख्सियत तीसरे विकल्प के रूप में अमरपाटन में दोनों दलों को टक्कर देने में सक्षम प्रत्याशी के रूप में आने वाले समय में अपने आप को मजबूती से विधानसभा के अंदर गरीब वंचित एवं सब की आवाज उठाने वाले जन जन के नेता एवं युवा नेता के रूप में उभरते हुए सितारे हैं अमरपाटन विधानसभा के अंदर प्रत्येक ग्राम पंचायत में आम जनमानस की पसंद के रूप में निकल कर आए।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!