दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

हुसैनी ताजियदार व लंगर कमेटी द्वारा सदर बने रहीम

बुढार।।

दिनांक 13.07-2023 को भी ताजियादार कमेटी की एक अहम बैठक की गई, जिसमें लंगर कमेटी का गठन किया गया जिसमें सदर अब्दुल रहीम नायब सदर मोहम्मद सहजाद दूसरे नायब जावेद कल्लू, सेकेण्ड्री -नसीर राजा,

कोषाध्यक्ष- अंसार अंसारी एवं मोहम्मद रफीक साहब का चयन किया गया है।

जिसमें सरपरस्त सैय्यद रज्जाक, सराफातुल्ला रहीस खान, मुन्ना अफजल साहब शामिल हैं।

उक्त कमेटी में समसेर अहमद मोहम्मद नकीय, मोहम्मद सैब, हैदर अली, मोहम्मद सादिक अशरफी, मोहम्मद गुलाम, बाबा गालिब खान साहब, सहजाद खान, अमजद अली मोहम्मद फरीद, कुरेशी, सलीम कुरैशी, सरीफ कुरेशी, निहाल माई, वकील बाबू दरसाद बेल्डर, इरसाद साहब, मो. जमील, मोहम्मद सलाम, मोहमद साहिल, तनवीर रजा, सोहराब खान, मंजू खान,वसीम काजी मोहम्मद सईक, मो. फैजान, मो. फरदीन, काजू प्रूट, रम्मावानी साहब, मोहम्मद असरफ, मो. अकरम, सफीक खान, मो. नसीर की उपस्थित थी, तथा उक्त बैठक की सदारत मोहम्मद नसीम अशरफी की सदारत में की गई।

विगत कई वर्षों से मोहरम का मातमी का पर्व एवं लंगर का कार्यक्रम उक्त कमेटी द्वारा लगातार जारी है। जिसमें समस्त समुदाय के लोगों से अपील की गई है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में आए पुन्य का लाभ कमाए तथा तारीख 20.07.2023 से शाम 8.00 बजे से लंगर का कार्यक्रम चालू किया जायेगा, जो लगातार 9 दिनों तक जारी रहेगा, तत्पश्चात्29.07.2023 को ताजिया का जुलूस वार्ड क्र.1 भुतही तालाब के पास इमामवाडा से निकलकर पुराना स्टेट बैंक रोड,रेल्वे मार्केट होते हुए कोतमा रोड, अमलई चौक, नगर पालिका चौक, कालेज तिराहा से होते हुए धनपुरी की ओर रवाना होगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!