दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कांग्रेस की आदिवासी स्वाभिमान यात्रा भाजपा के लिए सिरदर्द

आदिवासी वोट पर सियासी उठापटक

शहडोल।।

विनय मिश्रा…


हाल ही में जातीय भेदभाव को लेकर मप्र की सियासत में एक सूनामी सी आ गई है इस सूनामी को थामने के लिए पक्ष-विपक्ष अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं। जहाँ शिवराज सरकार आदिवासी के साँथ शर्मसार घटना को डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को हवा देते हुए आदिवासियों के समर्थन पर उतर आई है और पूरे प्रदेश में आदिवासी स्वाभिमान यात्रा निकाल रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम एवं आदिवासी कांग्रेस की महिला प्रभाग की अध्यक्ष चन्द्रा सर्वटे द्वारा आदिवासी स्वाभिमान यात्रा दिनांक 19 जुलाई से सीधी जिले से प्रारंभ की जा गई है जिसका समापान 7 अगस्त, 2023 को झाबुआ जिले में होगा ।
आदिवासी स्वाभिमान यात्रा का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में लगातार आदिवासी वर्गों पर हो रहे अत्याचार, दुराचार, जो कि प्रदेश सरकार की निगरानी में हो रहा है और प्रदेश जंगलराज की और बढ़ रहा है। इसलिए स्वाभिमान यात्रा के माध्यम से यह तय किया है कि अब सड़क पर उतरकर प्रदेश भर के आदिवासी भाई-बहनों के बीच जाएंगे और उनको इस बात से पुनः अवगत कराएंगे कि यह वहीं सरकार है जो आपको आदिवासी भी मानने से इंकार करती है और आपको वनवासी होने का तमगा देना चाहती
है ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 19 जुलाई से प्रारंभ हो रही स्वाभिमान यात्रा हेतु सभी जनों से अपील की गई है अपने-अपने जिले में इस यात्रा को सफल एवं प्रभावी बनाने हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करे तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता को उजागर करें ।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साँथ रामू टेकाम भी थे वहीं बुढार ब्लाक में आयोजित इस कार्यक्रम में बलमीत सिंह खनूजा
कमलेश शर्मा, इबरार खान,सुजीत सिंह,उमा धुर्वे,अंकित सिंह,मन्नू सिंह,नारायण त्रिपाठी,सुफियान खान, अनुपम गौतम.मो खुदूस.रविकांत शर्मा,पुष्पराज सिंह,पुष्पेंद्र शर्मा,राहुल शर्मा पर उपस्थित थे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!