दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

गोहपारू तहसील से लगे ग्राम पंचायत असवारी प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को नहीं मिल रहा है रास्ता

विद्यालय की भूमि हुआ अतिक्रमित

शहडोल गोहपारू।।

अभिभावक ,सरपंच जनपद सदस्य सहित आज सैकड़ों लोग गोहपारू तहसील पहुंचे और छात्र छात्राओं ने विद्यालय के लिए रास्ता दिलाने के नाम पर ज्ञापन सौंपा और अपने मांग को लेकर खूब नारेबाजी किया । तहसीलदार नायब, तहसीदार आर आई पटवारी भी मौजूद रहे।

मामले में तहसीलदार बी आर नेंताम ने कहा कि स्कूल की निजी भूमि कब्जे में है हमने कितने बार रास्ता खोलवाया रात्रि में गेट लगा लिया है और रास्ता बंद कर दिया गया है । कल मैं खुद ही मौका देखकर बच्चों को रास्ता के लिए समझता हूँ। सरपंच ने कहा कि वह भूमि शासकीय है नाप भी कराया जा चुका है। दबंग नारायण सिंह ने जबरदस्त रास्ता बंद किया है। और जब हम पूर्व की बात तहसीलदार से करते हैं तो पेशा एक्ट का नियम बता रहे हैं तहसीलदार ने इस पूरे मामले में ज्ञापन लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!