दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

फुटबाल क्रांति शहडोल संभाग के युवाओ के लिये रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी – कमिश्नर

हर गांव हर मोहल्ले मे फुटबाल क्लबो का गठन हो यह मेरा सपना – कमिश्नर

उमरिया।।  कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि फुटबाल क्रांति शहडोल संभाग के युवाओ के लिये रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी। शहडोल संभाग के युवा फुटबाल खेलकर शारीरिक रूप से सक्षम होकर सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलो मे बडी संख्या मे भागीदारी निभायेगे। इसी उद्देश से शहडोल संभाग मे फुटबाल क्रांति की शुरूआत की गई थी। उन्होने कहा कि इस कार्य मे हम काफी सफल हुये है। फुटबाल क्रांति मे शहडोल संभाग के जनप्रतिनिधियो, सरपंचो ने फुटबाल क्लबो का गठन कर अच्छा कार्य किया है। शहडोल संभाग मे लगभग 1हजार क्लबो का गठन गांवो मे किया गया है तथा नगरी क्षेत्रो मे 200 क्लबो का गठन किया गया है। उन्होने कहा कि शहडोल संभाग के हर गांव हर मोहल्ले मे फुटबाल क्लबो का गठन हो उन्होने कहा कि गांवो के हर मैदान मे बच्चे और युवा फुटबाल खेले हर गांव मे फुटबाल क्लब का गठन हो। शहडोल संभाग के खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर फुटबाल मे अपने खेल का जौहर दिखाये यह मेरा सपना है। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा आज उमरिया मे फुटबाल क्रांति के विषय में जनप्रतिनिधियो और सरपंचो से चर्चा कर रहे थे। इस असवर पर कलेक्टर बुद्धेष कुमार वैद्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ईला तिवारी, संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश, ग्राम पंचायतो के सरपंच, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, जलसंसाधन विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के मैदानी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!