दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

जिले में बेखौफ चल रहा अवैध प्लाटिंग की काली कमाई का खेल

शहडोल।।

अवैध प्लाटिंग पर रोक नहीं, रसूखदारों पर कार्रवाई से गुरेज कृषि योग्य भूमि पर की अवैध प्लाटिंग, (भूमाफियाओं पर) प्रशासन नही कस पा रहा शिकंजा अवैध प्लाटिंग पर धड़ल्ले से बन रहे मकान, भूमाफियाओं के धौंस के आगे फीकी पड़ी कार्रवाई

ग्राम प्रभावित खसरा नंबर

तहसील जयसिंहनगर

253, 339, 519, 521, 652, 820, 1908, 1914, 1925, 1974

तहसील ब्‍यौहारी 

196,198,209, 211, 231, 232, 271, 299, 302, 316, 366, 387, 712, 714, 1017, 1026, 1027, 1028, 1071, 1072, 1076, 1235, 1258, 1259, 1266, 1267, 1364, 1368, 1488, 2164, 2271, 2727, 3360, 3391, 3423, 3651, 3693, 3694, 3695, 3699, 3708, 3710,3751, 3752, 3754, 3762, 3763, 3765

मुरदरिया 4,5,8, 23, 26,31, 40, 45, 46, 47, 58, 61, 62, 66, 67, 71, 91, 94, 96, 119, 120, 121, 124, 132, 135, 136, 149, 152, 228, 297, 305, 316, 317, 649, 659, 701

तहसील बुढार 

118, 188, 189, 190, 192, 237, 287, 321, 358, 366, 377, 383, 387, 419, 502, 647, 648, 650, 657, 658, 953, 955, 1026, 1252, 1275, 1283, 1296, 1401, 1423/2008, 1634, 1656, 1665, 1708, 1710, 1711, 1713, 1715, 1717, 1898, 1908, 1910

धनपुरी

79, 85, 94, 95, 120, 127, 128, 135, 186, 359, 370, 372, 384, 405, 427, 433, 437, 471, 506, 511, 824, 1340

विक्रमपुर

822, 823, 954, 979, 980, 1023,1116, 1118, 1119,1123, 1131, 1133, 1137, 1143, 1144, 1150, 1163

कटकोना

515, 521,526,545, 546, 721, 781, 782, 803, 804

सरईकांपा 520

बकहो 1030, 1032, 1373

पकरिया 190 191,192, 196, 214, 216, 218, 449,461

साबो 964, 1125, 1279

तहसील गोहपारू

गोहपारू 26, 72, 77, 160, 161, 195, 196, 199, 204, 206, 207, 418, 430, 431, 442, 456, 462, 463, 464, 497, 503, 520, 537

हरदिहा कला(गोहपारू) 42, 49, 58, 89, 91, 97, 90

खन्‍नौधी 953, 1208, 1226, 1246

तहसील सोहागपुर 10 ग्राम (18 ग्राम को छोडकर)

बरूका 33, 39, 40, 141/320

छतवई 151, 184,197, 1622, 1725, 1847, 1851, 1852, 1853, 1738

हरदी 3, 6, 7, 8, 9

धुरवार 581, 1019, 1091, 1173

कंचनपुर 1433, 1439, 1441, 1442, 1529, 1530,1532

नवलपुर 1194, 1210, 1293, 1347, 1363, 1366, 1509, 1523

हर्री 351, 427, 539, 541, 622, 625, 627, 632, 635, 636, 637, 638

सिंदुरी 103, 105, 112, 829, 833,909

फतेहपुर 21, 60/186, 62/2, 146, 142

पोंगरी 6,7, 134,137, 254

इन सभी खसरा नम्‍बरों में सैकडो प्‍लाट को काटकर नियमों की धज्जियां उडाई जा रही है जिसमें बार-बार प्रकाशन के बाद भी जिल के मुखिया की नाक के नीचे जिले के सभी उप-पंजियक व पंजीयक के द्वारा खसरों में दिख रही प्‍लाटिंग को अनदेखा कर बिना मौंका मुआयना करे माफियाओं से साठ-गाठ कर बिना डायवर्सन व अनुमतियों के बेतहाशा रजिस्ट्रियां की जा रही हैं व शासन को राजस्‍व का चूना लगाया जा रहा हैं । साथ ही जिम्‍मेदार राजस्‍व अमला  पटवारी – कानूनगों से लेकर तहसीदार,एस.डी.एम के द्वारा प्राश्रय देकर क्रय-विक्रय कराया जा रहा हैं । टीएनसीपी, स्‍थानीय निकाय का अमला चाहे वह ग्राम पंचायत हो या नगरी निकाय आंख मूद कर इन अवैध कालोनियों में नक्‍शा लेआउट, एन.ओ.सी. यथा मकान निर्माण, विद्युत कनेक्‍शन, नल कनेक्‍शन, अग्निशमन एवं अन्‍य निस्‍तार की अनुमति साठ-गाठ कर मुहैया कराई जा रही हैं इसकी भी जांच की जाए तो सच्‍चाई सामने आ जायेगी जबकि सब अवैध कालोनिया हैं जिसमें मूलभूत सडक, नाली, ओपन एरिया आदि सभी सुविधाओं को ताक पर रखा गया हैं । म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्‍वराज अधिनियम 1993 की धारा 61-क से लगायत 61-छ में कालोनी निर्माण के नियमों का उल्‍लेख है जिसमें धारा 61.E-3 में अवैध सन्निर्माण के अपराध का दुष्‍प्रेषण करने के लिए दण्‍ड में ग्राम पंचायतों/कर्मचारियों की जिम्‍मदारी भी तय की गई हैं । प्रशासन 18 ग्रामों में कार्यवा‍ही शूरू कर अपनी पीठ थपथपा रहा हैं । अवैध प्लाटिंग कर जमीन की खरीद-फरोख्त के कारोबार में भूमाफिया जोरों से लगे हैं चंद महीनों के कारोबार से भूमाफिया करोड़पति बन रहे हैं.. केवल 18 ग्रामों के निचले अमले पर कार्यवाही दिखाकर इतिश्री की जा रही हैं, ज‍बकि साठ-गांठ में पुरा प्रशासनिक अमला पटवारी-बाबू से लेकर एसडीएम तक, उपपंजीयक, पंजीयक, टीएनसीपी, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत सभी की संलिप्‍तता रजिस्‍ट्री से लेकर नामांतरण तक, अवैध अनुमतियां प्रदान करना व सुविधाए मुहैया कराने में प्रतीत होता हैं जिसमें केवल राजस्‍व विभाग ही क्‍यों उपपंजीयक, ग्राम पंचायत, एवं नगरीय निकायों की संलिप्‍तता खुलेआम दिखाई दे रही हैं किन्‍तु प्रशासन माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!