दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

बलमीत को मिला दूसरी बार कार्यवाहक अध्यक्ष का दायित्व

बलमीत बने जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के कार्यवाहक अध्यक्ष

बधाईयों का लगा ताँता

शहडोल ।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जिले के बुढार निवासी प्रतिष्ठित समाजसेवी , व्यवसाई और संगठन के कर्मठ सिपाही बलमीत सिंह खनूजा ( चिंटू भैया) को जिला कांग्रेस कमेटी शहडोल के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई है , ज्ञात हो की श्री खनूजा पूर्व में भी जिला के कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष के पद का दायित्व के साथ संभाल चुके हैं , प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है, श्री खनूजा की नियुक्ति पर संगठन में खुशी की लहर देखी जा रही है और जिले के कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!