दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

श्रीकांत जगा रहे युवाओं में गौ सेवक की अलख

आप गौ सेवकों के नाम से नारेबाजी करते और फोटो खिंचवाते बहुतों को देखे होंगे किन्तु ऐसे कई चेहरे हैं जो अपने आसपास के गायों की सेवा गुप्त रूप से तो करते हैं पर उसका महिमा मण्डन नही करते हम ऐसे ही एक समाजसेवी गौसेवक से आपको रूबरू करा रहे है जो हमेशा गौ सेवा कर उनका लालन पालन व दुलार करते हैं। श्रीकांत पेशे से एक ट्रांसपोर्टर हैं साँथ ही समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना अहम योगदान हमेशा देते रहते हैं।आज जैसे ही हम कैमरा लेकर रिपोर्टिंग करने निकले हमने देखा कि एक शख्स गायों के झुण्ड को बड़े चाव से खाद्य सामग्री परोस रहा है। कुछ देर तक बातचीत करने पर ज्ञात हुआ कि श्रीकांत का यह सेवा अब शौक में बदल गया है और यह सेवा अब उनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!