दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

वाहन चालान काटने में पुलिस व्यस्त, चोरों के हौंसले बुलंद

बुढार थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहीं हैं चोरी की घटनाएं 

बुढार।।

विगत एक माह से बुढार थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय रहवासियों की नींदें हराम हैं। आलम यह है कि चोरी के भय से लोग आवश्यक कार्यों को टाल कर अपने घरों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। हद तो तब हो गई जब थाना क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी मदन मिश्र के घर में दिन के लगभग बारह बजे ही चोरों ने अपनी हाथ की सफाई दिखा दी और नगद 27000 चांदी के 250 ग्राम के आभूषण और लगभग डेढ़ तोला सोने के आभूषण की चोरी की घटना को अंजाम दिया, बुढार आदर्श कालोनी, मुरलिया बाग और टिकुरी टोला को चोरों ने अपना मुख्य गढ़ बना कर रखा हुआ है और पिछले एक माह के दौरान लगभग आधे दर्जन घरों को अपना निशाना बना चुके है। थाने में पदस्थ अमला गश्त के नाम पर केवल औपचारिकताएं पूरी करने में लगा हुआ है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!