दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

02 दिन के अंदर 03 नाबालिग को किया दस्तयाब,थाना प्रभारी की अनूठी पहल

“ऑपरेशन मुस्कान”

बुढार।।अमलाई

राखी का त्योहार कल ही ऐसे में हर बहन- भाई एक दूसरे के डोर से जहाँ कहीं भी हो खिंचे चले आते हैं। भाई की सूनी कलाई पर बहन प्यार का डोर बांधते हैं। इस कड़ी में थाना प्रभारी अमलाई ने भी तीन नाबालिग बहनों को दस्तयाब करके ऑपरेशन मुस्कान के तहत उन भाईयों के चेहरे पर मुस्कान लाया है जिनकी बहने इस पावन पर्व से पहले गुम हो गई थी।
थाना अमलाई अन्तर्गत थाना प्रभारी जेपी शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल के ऑपरेशन मुस्कान को रक्षाबंधन के इस पर्व पर गुम हुए बहनों को उनके भाई के पास पहुँचाना एक सार्थक पहल है।
थाना अमलाई के अपराध क्रमांक 278/23 धारा 363 की गुमशुदा 15वर्ष को अनूपपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है
वहीं दूसरी घटना 287/23 धारा 363 की गुमशुदा को 14वर्ष को दिनांक 25/08/23 को पेंड्रा जिला बिलासपुर से व अपराध क्रमांक 276/23धारा 363आईपीसी मे गुमशुदा 14 वर्ष को केल्होरी जिला अनूपुर से दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया है

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!