दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बिना किसी अनुमति के शीशम के पेड़ एवं सागौन का वर्षो पुराना पेड़ जॉली शिला तांडी पुत्र ऐरोंन तांडी द्वारा काटे गए

शहडोल।।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोहागपुर, जिला शहडोल ( म०प्र०) से समस्त मोहल्ले वासियो ने की शिकायत। जिसमे भू-राजस्व संहिता की धारा 241 का उल्लंघन करते हुए श्रीमती जॉली शिल्पा तांडी (पति डॉ. के.के.तांडी), पुत्र ऐरोन तांडी एवं वी.सी. राव द्वारा क्रिश्चियन अस्पताल परिसर में बिना किसी अनुमति के शीशम के पेड़ एवं सागौन का वर्षो पुराना पेड़ काटे गए।

शीशम और सागौन का पेड़ काटने वह छाटने की अनुमति लेना निशांत आवश्यक

क्रिश्चियन अस्पताल परिसर बुढ़ार रोड शहडोल मे लगे थे, आपके न्यायालय से पेड़ काटने की एवं पेड़ छटाई की संविधान में व्यवस्था की गई है कि कीमती लकड़ी की कटाई एवं छटाई यदि राजस्व की जमीन पर हो अथवा स्वयं की जमीन पर पेड़ लगे हैं तो उनकी अनुमति राजस्व विभाग, अनुविभागीय दण्डाधिकारी से लेना नितांत अनिवार्य है लेकिन इनके द्वारा किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं लिया गया।

ज्ञात हो की क्रिश्चियन अस्पताल का मामला न्यायालय में विचाराधीन है

मा. उच्च न्यायालय जबलपुर, जिला एवं सत्र न्यायालय शहडोल व अनुविभागीय दंडाधिकारी सोहागपुर से समस्त आदेश ई.एल.सी. इन एमपी के के पक्ष में है। इतना ही नही समस्त आराजी पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोहागपुर का ससख्त आदेश है कि श्रीमती जॉली शिल्पा तांडी, ऐरोन तांडी एवं डॉ.के.के.तांडी के विरूद्ध, दाण्डिक प्रकरण क्र. 09/2018 X 145-146 जा.फौ. सोहागपुर दिनांक 8/6/2018 को पार्टी क्र. 2 शिल्पा तांडी वगैरह के विरूद्ध निषेधाज्ञा आदेश जारी की जाती है कि सक्षम न्यायालय में अन्यथा आदेश प्राप्त किए बिना अनावश्यक पार्टी क्र. 1 के शांतीपूर्ण कब्जे दखल में किसी प्रकार का हस्तक्षेप न करें। इनके द्वारा रिवीजन कर स्थगन आदेश चाही गई थी परंतु माननीय अपर जिला न्यायाधीश शहडोल ने इनका स्थगन आदेश का आवेदन पत्र निरस्त कर दिया। वर्तमान मे न्यायालय में मामला विचाराधीन है, जिसमें स्वयं शिल्पा तांडी एवं उनके पुत्र शामिल हैं, बावजूद उसके न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करना एवं स्वयं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोहागपुर से किसी भी प्रकार की कोई अनुमति न लेना एक दण्डनीय अपराध है।

अनुविभागी दंडाधिकारी सोहागपुर से शीघ्र जांच कराए जाने की मांग की गई

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा व कलेक्टर वंदना वेद द्वारा निरंतर अपील की जाती है कि हमें अपने हर शुभ अवसरों पर जैसे जन्मदिन हो शादी विवाह हो या अन्य कोई भी अवसर हो हमें पेड़ लगाना चाहिए परंतु सिर्फ जोली शिल्पा टांडी आरोन टांडी एवं वीं सी राव द्वारा हरे भरे पेड़ कटवाया गया।

उक्त परिसर में काटे गये पेड़ों के अवशेष अभी भी मौजूद हैं इससे पहले की दिवाली शिल्पा टांडी एवं अन्य द्वारा उक्त लकड़ी उक्त पेड़ों का इधर-उधर ना कर दे अथवा कहीं बाहर ना भेज दे शीघ्र जांच कराई जाए व आरोपीगणों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये ताकि भविष्य में कोई भी प्रकृति के साथ खिलवाड़ न कर सके, हरा भरा पेड़ काटने की पुनरावृत्ति न कर सके।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!