दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

सूरज बने किसान मोर्चा के जिला मंत्री

 


शहडोल ।

भारतीय जनता पार्टी ( किसान मोर्चा) के जिला अध्यक्ष रविकांत त्रिपाठी द्वारा किसान मोर्चा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ग्राम हथगला निवासी सूरज द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी ( किसान मोर्चा) का जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है , यह नियुक्ति भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह वा किसान मोर्चा के प्रभारी शीतल पोद्दार के सहमति पर की गई है , प्रदेश में होने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है , श्री सूरज द्विवेदी की इस नियुक्ति पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!