दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

होम

रात होते ही पप्पू का डेरा नदी में

रोहित वर्मा की रिपोर्ट…

धनपुरी थाने अंतर्गत मुरकटिया नाला से रेत खनन जोरो पर है। जानकारों ने बताया कि कोई पप्पू नामक व्यक्ति स्थानीय मैनेजमेंट के दम पर शाम होते ही अंधेरी रात पर अपने ट्रैक्टर डग्गी लगाकर के धड़ल्ले से रेत उत्खनन कर रेत का भंडारण कर रहा है।

यह कोई आम खास नही बल्कि इसके द्वारा मुर्कटिया नाले में सदैव डग्गी लगाकर रेत निकाला जाता है।

मुर्कटिया नाले में न ही माईनिंग पहुँच रही और न ही फॉरेस्ट।

हमने जब पड़ताल किया तो पाया कि कब्रिस्तान के आसपास पप्पू अपने रेत का जखीरा कुशवाहा के घर में रखा है जिसे वह इस बरसात के सीजन में महंगे दामो में बेंच रहा है। पप्पू के कई ठीहों को खंगाला जाएं तो रेत के भंडारण से लेकर के रात को चोरी का माल कई जगहों पर रख कर के पुलिस और खनिज विभाग से आंख मिचोली करके अपने ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!