दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

लीनेस क्लब द्वारा शासकीय अस्पताल को दिया गया डेड बॉडी फ्रिज

बुढार।।

आज दोपहर लीनेस क्लब के कार्यक्रम में बुढार लीनेस क्लब द्वारा स्थानीय सरकारी अस्पताल में एक डेड बॉडी फ्रिज प्रदान किया गया। डेड बॉडी फ्रिज लिनेस बहनों के द्वारा एकत्रित राशि व बूढ़ार शहर के कुछ प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा मिल कर दी गई। 

बुढ़ार लीनेस क्लब अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने दानदाताओं में बलमीत सिंह खनुजा, रजनीश जैन, रिक्की दुआ, मेसर्स चेलाराम, आरती अग्रवाल व मानिकपुरी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

हॉस्पिटल परिसर में नगरपालिका उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल , पत्रकार राजू अग्रवाल, हॉस्पिटल स्टाफ व डॉक्टर सचिन खड़कुरकर उपस्थित थे।

लीनेस बहनों में ज्योति खनुजा , स्नेहलता गुप्ता, शैला गुप्ता, रजनी जैन, नागमणी मानिकपुरी, आरती खनुजा , अंजु दुआ, प्रतिमा जैन, अर्चना ओझा, बिंदा भगत, अंजु अग्रवाल, अंजना जैन, मोनिका अग्रवाल, श्यामा गुप्ता, बबीता जयसवाल, अंजलि मिश्रा, ज्योति सिंग, दिव्या रूहचन्दानी उपस्थित थीं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!