दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बुढार नगर में लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ शिविर

भारत मेडिकल हाल की पहल पर होने जा रहा है आयोजन , नामी चिकित्सकों के मार्गदर्शन में मिलेगा लोगों को स्वास्थ लाभ ।

बुढार ।

 

नगर के प्रसिद्ध केमिस्ट भारत मेडिकल स्टोर के द्वारा बिलासपुर(छत्तीसगढ़) की संस्था आर.बी.इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सहयोग से दिनांक 08/10/2023 को बुढार स्थित शू माल प्रांगण में एकदिवसीय विशाल निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है , यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 5 तक आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रमुख रूप से स्त्री एवं प्रसूति रोग , नेत्र से संबंधित समस्याएं, चर्म रोग , हड्डी , हृदय रोग , दंत रोग , किडनी से संबंधित रोगों की जांच एवं परामर्श दिया जायेगा , भारत मेडिकल हाल के संचालक अविनाश नानकवानी ने आसपास के क्षेत्र के लोगों से इस निशुल्क स्वास्थ शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!