दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

शासकीय वाहन एवं प्रचार सामग्री को हटाने के आदेश जारी

शहडोल –

कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, शहडोल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी समस्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी समस्त, महा प्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक शहडोल, प्रबंधक भूमि विकास बैंक शहडोल को आदेश जारी किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रमों की सूचना जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए शासकीय प्रयोजन हेतु जन प्रतिनिधियों को दिये गये वाहनों, अन्य शासकीय सुविधाओं को तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए इस कार्यालय को सूचित करें। साथ ही कार्यालय प्रमुख अपने विभाग से संबंधित प्रचार सामग्री जो आम जन के लिये मुख्य मार्गाें अथवा कार्यालयों में प्रदर्शित किए गए हैं। उन्हें तत्काल हटाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!