दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

फरार आरोपियों पर एसपी की नजर, 5 हजार का इनाम घोषित

फरार आरोपी पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी पर 5 हजार की ईनाम राशि घोषित
शहडोल –

पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहडोल में फरार आरोपी पुनीत गुप्ता पिता रघुनाथ गुप्ता निवासी गणेश मंदिर स्कूल के पास शहडोल के विरूद्ध थाना कोतवाली शहडोल में अपराध क्रमांक 259/22 धारा 379 ताहि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है।

इसी प्रकार थाना कोतवाली अन्तर्गत शहडोल में फरार आरोपी शिवम भुजवा पिता रमाकांत भुजवा उम्र 20 साल निवासी उतही खुर्द थाना मनगवां रीवा हाल निवासी सी0पी0 तिवारी मकान वार्ड नं. 23 जैन कालोनी बड़ेरिया भवन शहडोल के विरूद्ध में धारा 366, 376, (2) (एन), 34 भादवि., 5एल/6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है।

थाना ब्यौहारी अन्तर्गत फरार आरोपी दीपक पाल निवासी ग्राम चरकवाह के विरूद्ध ब्यौहारी थाना में अपराध क्रमांक 673/23/धारा 376, 452, 342, 506 ताहि0 5/6 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है।

आरोपी प्रदीप अहिरवार पिता भारत अहिरवार निवासी ग्राम कुबरी के विरूद्ध महिला थाना में अपराध क्रमांक 50/23 धारा 376, 354 (घ), 509 भादवि 67 (ए) आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किया गया परन्तु अभी तक गिरफ्तारी नही हो पाई है।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिश अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80बी (1) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 5 हजार रूपये ईनाम की उद्घोषणा की है। जारी पत्र में कहा गया है कि जो कोई व्यक्ति आरोपी की गिरफ्तारी कराएगा या आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देगा उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!