दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भगत” की मिलीभगत से सीसी रोड नाली का हुआ बंटाधार

 

सुंदरकांड पढ़ा पढ़ा कर इंजीनियर को किया धराशाई

बुढार ।।धनपुरी

धनपुरी नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत हाथी डोल सरईकापा पहुंच मार्ग तक करोड़ों का हुआ घोटाला रोड बनी रोड उपयुक्त नहीं है रोड में चलना हुआ मुश्किल जानकारी के मुताबिक पता चला है कि नगर पालिका वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत दी गई टेंडर के अनुसार ठेकेदार के द्वारा की गई मनमानी एवं रोड उबड़ खाबड बनाया गया है जिसमें राहगीरों को आए दिन गिरकर चोटिल होना पड़ता है जिस पर भगत ने अपनी *मिलीभगत से सांठगांठ करके बंटाधार करने में अपनी भूमिका निभाई है भगत के पास कई ऐसे काम है। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि नगर* पालिका धनपुरी वार्ड नंबर 1 के अंतर्गत हाथी डोल में किए गए सीसी रोड का निर्माण एवं नाली का निर्माण गुणवत्ता विहीन कराया गया और भगत की मिलीभगत से पूरी तरह से बट्टा लगाने में अपनी भूमिका निभाई है जबकि शासन की योजना यह थी कि उपयोग की सामग्री सही एवं गुणवत्ता युक्त होनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ रॉड हो चाहे सीमेंट हो जिसमे मिलीभगत की गई है। सीसी रोड के निर्माण में भी जर्क भरी रोड का निर्माण करा दिया गया और इंजीनियर से मिलकर उसे पास भी करा लिया गया जिसमें करोड़ों रुपए वारा न्यारा हो गए मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं रोड जैसे निर्माण पर इस तरह का गुणवत्ता विहीन निर्माण कराकर जिस प्रकार से अपनी भूमिका निभाए हैं उससे यह तो लगता है कि अपने जेब तो भर लिए होंगे लेकिन इंजीनियर की भी जेब भगत के माध्यम से मिली गई है जानकारों की माने तो संबंधित व्यक्ति खुद अपने यहां दुकान खोल कर रखे हैं जिससे अपनी सामग्री का उपयोग किए और सामग्री गुणवत्ता विहीन थी जिससे आज ऐसा प्रतीत होता है कि कोई भी घटना अचानक हो सकती है क्योंकि इतनी घटिया एवं गुणवत्ता विहीन रोड का निर्माण कराना कहां तक उचित है। नगर पालिका धनपुरी में बैठे इंजीनियर एवं बैठे पदाधिकारी भी अपनी सांठगांठ करने से पीछे नहीं हटते हैं क्योंकि भगत की मिलीभगत इस कदर सर्वोपरि है कि उनके सामने अधिकारी एवं कर्मचारी भी नतमस्तक होते हैं।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!