दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

7k Network

यूसुफ बने जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष, बधाईयों का लगा तांता

 

शहडोल।।

अपने स्वच्छ और बेदाग छवि के नेता व्यक्तित्व के धनी हर वर्ग के लोगों में अपनी अलग पहचान रखने वाले जन-जन के प्रेरणा स्रोत और मुस्लिम समाज के कर्णधार सोहागपुर जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष व सोहागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शहडोल जिला कांग्रेस कमेटी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मोहम्मद रंजन खान व उनकी टीम ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।गौर तलब हो की श्री युसूफ का पूर्व कार्यकाल निश्चय ही अपने बेहतरीन रहा है इनके नेतृत्व में हर कार्यकर्ता  पूरे उत्साह के साथ काम करता था श्री यूसुफ युवा कार्यकर्ताओ में अच्छी पकड़ रखते थे और सभी को एकसमान नजर से देखते थे।

श्री यूसुफ को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है ताकि संगठन को मजबूती प्रदान हो और संगठन निरंतर आगे बढ़ता रहे। संगठन ने अपेक्षा की है कि आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जयसिंहनगर सीट कांग्रेस की झोली में हो।

जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सचिव मोहम्मद रंजन खान सिंहपुर ब्लाक अध्यक्ष, अनूप सिंह सुहागपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, रामकुमार नापित पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष, सत्यनारायण साहू, हीरामणि पटेल, चुनिया, रामजियावन बैगा,डुमरी बैगा,गोगली बैगा, सरपंच नर्घी, मोहम्मद रियाज खान उप सरपंच, संतोष पांडे मंडलम अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सिंहपुर,राम सुफल पटेल, अखिलेश सिंह केदार यादव, मोहम्मद लतीफ, आदि बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दिया है

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

7k Network
7k Network
error: Content is protected !!