दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

होम

बाहर गए मतदाताओं से कलेक्टर ने कहा वोट देने अवश्य आईए

शहडोल।। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने आज ग्राम बगैहा में मतदान की चौपाल के दौरान कार्य करने हेतु बाहर गए मतदाताओं से दूरभाष पर चर्चा की। कलेक्टर ने मतदाताओं को बताया कि शहडोल जिले में 17 नवंबर को मतदान होना है इसके लिए आप सभी अपना बहुमूल्य मत का उपयोग करने के लिए घर वापस आए आपका स्वागत है। उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 17 नवंबर को मतदान करने अवश्य आना है जिससे गांव की पहचान शत-प्रतिशत मतदान से हो सके।

 

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!