दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घर-घर जाकर बच्चों को न दागने के लिए किया जा रहा है जागरूक

सिरौंजा।

बच्चों को दागना कुप्रथा के खिलाफ प्रशासन शख्त हो गई है। जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग की पूरी टीम अब 1 वर्ष के बच्चे जिन्हें दागे जाने की संभावना बहुत अधिक रहती है ऐसे लोगों के घर जा जाकर जागरूक किया जा रहा है जिसमे लोगों को समझाइस दिया जा रहा है कि बच्चों को न दागा जाए, बच्चों को दागने पर उसके दुष्परिणामों के बारे में बताया गया, साथ ही अभिभावकों से शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराया गया कि हम बच्चों को नहीं दागेंगे। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर चौपाल भी लगाई जा रही है जिससे इस कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा सके और इसे जड़ से खत्म किया जा सके।
इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी सुपर वाईजर सिरौंजा आशा कार्यकर्ता आरती जायसवाल, विमला विश्वकर्मा, आशा प्रजापति समेत आंगनबाड़ी सहायिका मौजूद रही।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!