दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कवि राजेन्द्र सिंह गहलोत व्यंग्य रत्न सम्मान से सम्मानित

सिरौंजा।

बुढ़ार नगर के प्रतिष्ठित साहित्यकार राजेंद्र सिंह गहलोत को बीते 5 नवंबर को बिलासपुर मे कवि लोक साहित्य परिषद द्वारा कवि लोक व्यंग्य सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके नव प्रकाशित व्यंग्य संग्रह “भाई बड़ी पालिटिक्स है” पर दिया गया। आयोजन के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित साहित्यकार सतीश जायसवाल, मुख्य अतिथि दिवाकर मुक्तिबोध तथा निर्णायक प्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. परदेशीराम वर्मा थे, कविलोक साहित्य परिषद के अध्यक्ष सुजश कुमार शर्मा है।

गौरतलब है कि राजेन्द्र सिंह गहलोत इस सम्मान के पूर्व नवनिकष तरंग सृजनोत्सव कानपुर द्वारा “समीक्षा श्री सम्मान, इंटीग्रेटेड सोसायटी आफ मीडिया प्रोफेशनल लखनऊ द्वारा “हिन्दी भाषा रत्न भारतेन्दु हरिश्चन्द्र सम्मान” तथा ज्ञानभारती साहित्य परिषद मानपुर द्वारा “ज्ञानभारती शिखर सम्मान” से सम्मानित किये जा चुके है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!