दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

खाना खाने के दौरान युवक ने मारा गाड़ी में स्क्रैच,गाली-गलौज कर गाड़ी में आग लगाने की दिया धमकी

 

श्रीवास्तव मोड़ बना अपराधियों का अखाड़ा

अमलाई।।

थाना अमलाई अन्तर्गत बीते दिनों एक माँमला सामने आया है जहाँ बीती रात शेरे पंजाब ढाबा में खाना खाने के दौरान एक दम्पत्ति के साँथ दीपक त्रिपाठी पिता जन्मेजय त्रिपाठी निवासी रुंगटा उम्र लगभग 25-30 वर्ष व उसका एक अन्य सांथी तकरीबन रात 9:30 आकर अभद्रता करते हुए गली गलौज करने लगा और बोला कि यहाँ गाड़ी पार्किंग क्यों किए हो और विवाद करते हुए टायर काटने की चाकू से गाड़ी में स्क्रैच मार दिया जिसका वाहन क्रमांक mp20CJ 6981 है यही नही धमकी देकर बोला गाड़ी में आग लगा दूंगा । जिसका बुढार निवासी फूलचंद यादव पिता छेदीलाल यादव ने थाना अमलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया है।ढाबा संचालक व आसपास के लोगों ने बताया कि है कि कथित युवक जिम संचालक है ।

इनका कहना है..

आपकी शिकायत पर मैंने युवक को बुलाया है, माँमले की विवेचना चल रही है।

दीपक तिवारी, ए एसआई

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!