दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

बेनकाब हुआ चोरों का गिरोह,थोक भर चोर एक साँथ पकड़ाए

शहडोल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 06 चोरियों का एक साथ खुलासा

शहडोल पुलिस को विगत दिवसों में कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत हुई 06 चोरियों का खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़कर उनके पास से चोरी गया माल भी बरामद किया है।

यहाँ हुई थी चोरी की घटना..

अपराध क्रमांक 802/23 धारा 457, 380 ताहि., 2. अपराध क्रमांक 799/23 धारा 457,380 ताहि., 3. अपराध क्रमांक 806/23 धारा 457,380 ताहि., 4. अपराध क्रमांक 808/23 धारा- 457,380,411 ताहि., 5. अपराध क्रमांक 781/23 धारा 457, 380 ताहि., 6. अपराध क्रमांक 807/23 धारा- 457.380 ताहि. में चोरी गये मशरुका की पता तलाश हेतु अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार प्रयास किये गए एवं आरोपी रौनक रजक उर्फ संतोष रजक पिता स्व. झूरु रजक उम्र 19 वर्ष निवासी- नवलपुर एवं दो बाल अपचारी तथा एक चोरी के समान खरीदने वाले आरोपी कोमल प्रसाद रैकवार पिता मुन्ने लाल उम्र 58 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती निवासी शहडोल को पुलिस द्वारा पकड़ा गया। पुलिस की पूछताछ में उक्त चोरी की घटनायें कारित करना इन्होंने स्वीकार किया।

कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 806/23 में चोरी गया मशरुका 07 मोबाइल 09 चार्जर कीमती 76,500/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल 60,000/- रुपये की आरोपी एवं अपचारी बालकों से जप्त किया गया है। अपराध क्रमांक 799/23 झूलेलाल मंदिर में दान पेटी से चोरी की मशरुका 725/- रुपये जप्त किया गया। अप.क्र. 805/23 मे चोरी गये मशरुका 500/- रुपये जप्त किया गया है। अप.क्र. 802/23 में चोरी गये 4,500/- रुपये मशरुका जप्त किया गया है। अप.क्र. 808/23 में चोरी गये मशरुका राजश्री, सिगरेट कीमती 3,080/- रुपये का जप्त किया गया है। अप.क्र. 781/23 में चोरी गये मशरुका 2,000/- रुपये का जप्त किया गया है। घटना का मुख्य आरोपी रौनक विगत वर्ष भी शहर में हुई चोरी में शामिल था जिस पर तत्समय भी कोतवाली पुलिस द्वारा इसे पकड़ा गया था।

उक्त चोरियों का खुलासा करने और आरोपी को पकड़ने में थाना निरी राघवेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में उनि बिजेन्द्र मिश्रा, उनि उमाशंकर चतुर्वेदी, उनि अर्चना धुर्वे, सउनि रजनीश तिवारी, सउनि राकेश सिंह बागरी, सउनि प्रताप सिहं, सउनि सुरेश कुमार, सउनि कन्हैयालाल, प्र. आर. 44 महेन्द्रपाल शुक्ला, प्र.आर. 589 मायाराम अहिरवार, प्र.आर. 204 सुनीश शर्मा, म.प्र. आर. 151 सोनी नामदेव, आर. शशि, आर. पप्पू, आर. रामराज लोधी की रही है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!