दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

गोहपारु पुलिस द्वारा देशी कट्टा रखे शनि को किया गया गिरफ्तार 

शहडोल।।

थाना प्रभारी गोहपारु निरीक्षक मो० समीर के मोबाइल पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि शनि सिंह निवासी मलमाथर अपने पास देशी कट्टा रखा है और किसी अपराध को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त व्यक्ति ने शनि सिंह के हाथ में कट्टा लिये हुए फोटो भी भेजी। गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान मे लिया जाकर ग्राम मलमाथर पहुंचकर शनि सिंह के घर पर दबिश दी गई, जिस पर शनि उर्फ पुष्पेन्द्र सिंह पिता बिन्दूलाल सिहं निवासी मलमाथर का अपने घर पर मिला एवं पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और शनि सिंह के घर की तलाशी लेने पर उसके पास से एक लोहे का देशी कट्टा बरामद किया जाकर जप्त किया गया है। आरोपी के पास देशी कट्टा रखने के सम्बंध मे कोई कागजात नहीं है। आरोपी पुष्पेन्द्र उर्फ शनि सिंह पिता बिन्दूलाल सिहं गोड़ उम्र 26 वर्ष निवासी मलमाथर थाना गोहपारु जिला शहडोल के विरूद्ध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय शहडोल पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मो. समीर के नेतृत्व में सउनि विपिन बागरी, शिवराज सिंह, प्र.आर. राजवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक चंदा गोलकार की अहम भूमिका रही।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!