दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अवैध रेत उत्खनन पर करें सख्त कार्यवाही- कलेक्टर

शहडोल।।

कलेक्टर वंदना वैद्य की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में अवैध रेत उत्खनन रोकने संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले रेत भण्डारण जैसे खेतो व अन्य जगहों पर रखी गई अवैध रेत की जांच-पड़ताल कर सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध रेत उत्खनन रोकने हेतु बनाए गए चेक पोस्टों पर सीसीटीव्ही कैमरा लगवाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेत के अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गंभीरतापूर्वक एवं समन्वय के साथ कार्यवाही करें व बिना नम्बर की गाड़ियों पर निगरानी रखें। कलेक्टर वंदना वैद्य ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी समय-समय पर रेत के अवैध उत्खनन स्थल का भ्रमण करे और सायरन वाली गाड़ियों से फ्लैग मार्च किया जाए। इसी प्रकार रेत के अवैध उत्खानन रोकने संबंधी अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरेन्द्र सिंह धुर्वे,  ज्योति सिंह परस्ते, जिला खनिज अधिकारी देवेंद्र पटेल, अधीक्षक सोन घडियाल अभ्यारण्य निकुंज पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!