दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

मंत्री मंडल में स्थान न देकर शहडोल की जनता के साथ छल हुआ क्या-एजाज खान

मंत्री मंडल में स्थान न दे कर शहडोल की जनता के साथ छल हुआ क्या-एज़ाज़ खान

शहडोल सम्भाग

दिव्यकीर्ति…
मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता जिला अनूपपुर व विधानसभा जयसिंगनगर मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रभारी एज़ाज़ खान ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि
जिस पार्टी को शहडोल की जनता ने 18-20 साल से सांसद और विधायक दे रही शहडोल के विकास के लिए, वही शहडोल के भाजपा के वरिष्ठ विधायकों को मंत्री मंडल में जगह न दे कर कही न कही पार्टी उनकी छवि धूमिल कर रही है?और शहडोल की जनता ने जिसने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करके जिले और संभाग में भाजपा प्रतिनिधियों को वोट दिया उसके बाद भी शहडोल के विधायकों को मंत्री मंडल में जगह न दे कर भाजपा ने शहडोल की जनता के साथ छल किया? जब भाजपा में जीत कर आए प्रतिनधियों को सम्पूर्ण सम्मान न दिया गया तो जनता को कैसे सम्मान मिलेगा? शहडोल के विकास कैसे होगा? उन वोटरों और भाजपा के कार्यकर्ताओं का क्या होगा जो इस उम्मीद में थे कि इस बार संभाग से कोई न कोई विधायक मंत्री बनेगा? क्या जिसने उम्मीद करके शहडोल संभाग के विकास का सपना देखा था उनके सपने अधूरे रहेंगे क्या या फिर आने वाले समय मे शहडोल संभाग से भी कोई मंत्री बनेगा? अधूरे सवालों पर शहडोल की जनता, सरकार को स्पस्ट करना चाहिए कि शहडोल के विधायकों को आगे चल कर मंत्री मंडल में स्थान दिया जाएगा या नही!

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!