दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

रेलवे कमर्चारियों ने रेलवे की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से रखा माँग

आज बिलासपुर मे नववर्ष एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष मे श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जोनल मुख्यालय एवं मंडल मुख्यालय के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। जिन में प्रमुख रूप से आलोक कुमार ,महाप्रबंधक राजेंद्र अग्रवाल,प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी टी. शिवकुमार ,प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पांडे, मंडल रेल प्रबंधक, डॉक्टर पी.सी. त्रिपाठी वरिष्ठ मंडल परिचालक, प्रबंधक हिमांशु जैन ,वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता विकास कश्यप ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, तन्मय सचिव महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, डॉक्टर अंशुमान मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सौजन्य मुलाकात कर रेल कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया गया ।इस दौरान मनोज बेहरा के नेतृत्व में राजेश डोंगरे,जी एस पूरी,सी नवीन कुमार,टीएस पिलाई,संजय सिन्हा,एस एम जयप्रकाश,कमर कुमार,बी सील,एस बंदोपाध्याय व दिनेश कुमरे अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान जो प्रमुख मांगे रही..
उसमें रेलवे मकान सड़कों की मरम्मत पीने का स्वच्छ पानी शहडोल रेलवे इंस्टिट्यूट के जीर्णोद्धार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदोन्नति में विलंब एवं ट्रैक मेंटेनरों को अनावश्यक रूप से स्थानांतरण कर परेशान किए जाने संबंधित जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई एवं शहडोल से नागपुर चलने वाली ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन वाया बालाघाट गोंदिया होकर नागपुर चलाया जाए और चार दिन छिंदवाड़ होकर चलाया जाए जिस समय की बचत हो सके।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!