दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अंतरिम बजट सभी वर्गों के विकास हेतु मोदी की गारंटीः सतीश तिवारी

ओपीएम।।

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने कहा कि भारत की प्रमुख चार जातियां गरीब ,युवा, महिला ,किसान केजीवन को सरल सहज और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए वित्त मंत्रीनिर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना, 5 करोड़ घर बनाना ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ पर जोर, बजट में हर महीने300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान एवं सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ 40 हजारसामान्य कोच को वंदे भारत जैसे विकसित करना अगले 10 सालोंमें दोगुनी होगी एयरपोर्ट की संख्या. लखपति दीदी का लक्ष्य 2 सेबढ़ाकर 3 करोड़ करने के ऐलान के साथ वित्त मंत्री सीतारमण जीने बताया कि 4 करोड लोगों को फसल बीमा योजना का लाभ दियागया। 78 लाख लोगों को स्ट्रीट वेंडर योजना का लाभ दिया गया एककरोड़ 40 लाख युवाओं को उनके तहत प्रशिक्षित किया गया,3000 इट कॉलेज खोले गए और 11 करोड़ 80 लाख किसानोंको पीएम सम्मान निधि दी गई।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!