दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए ये है आवेदन की तिथि

प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 03 मार्च
===
शहडोल –

जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी ने जानकारी दी है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रायवेट स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन 23 फरवरी से 03 मार्च तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा। आनलाइन आवेदन करने के पश्चात आवेदक 24 फरवरी से 05 मार्च तक पावती डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों का केंद्रों में सत्यापन करा सकेंगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 07 मार्च 2024 को पारदर्शी रेंडम पद्धिति से आनलाइन लाटरी आयोजित कर आवेदकों को स्कूल का आवंटन किया जायेगा। चयनित आवेदक 11 मार्च से 19 मार्च 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश करा सकेंगे। इसी प्रकार द्वतीय चरण में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी और रिक्त सीटों को 21 मार्च को पोर्टल पर प्रदर्शित किया जायेगा। द्वितीय चरण में 22 मार्च से 26 मार्च तक स्कूलों की चाॅइस अपडेट की जा सकेगी।। 28 मार्च को द्वितीय चरण की आनलाइन लाॅटरी द्वारा स्कूलों का आबंटन किया जायेगा। द्वितीय चरण में लाॅटरी में चयनित आवेदन 30 मार्च से 05 अप्रैल 2024 के बीच आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश ले सकेंगें।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्सरी में प्रवेश हेतु आवेदक की आयु न्यूनतम 03 वर्ष, केजी 1 में प्रवेश हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 04, केजी 2 में प्रवेश हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 05 वर्ष, एवं कक्षा 1 मे प्रवेश हेतु आवेदक की न्यूनतम आयु 06 वर्ष रखी गयी है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!