दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गोहपारु पुलिस द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही

आरोपियों के कब्जे से 20 नग भैंस / पडवा एवं ट्रक बरामद

शहडोल।।

थाना गोहपारु क्षेत्रांतर्गत दिनांक 01.03.24 को रात्रि गस्त के कस्बा भ्रमण के दौरान विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भर कर जैतपुर से गोहपारु की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर गोहपारु पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए चुहिरी मेन रोड के पास नाकाबंदी कर कुछ समय इंतजार करने पर ट्रक क्रमांक UP 96 T 6707 आता दिखा। पुलिस को देखकर चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तार से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा पुलिस द्वारा पीछा कर ट्रक को रुकवाकर चालक से नाम पता पूछने पर चालक आरोपी ने अपना नाम विनोद कुमार जायसवाल पिता लाल जी जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी कोलगवां जि. सतना का होना बताया, उक्त ट्रक को चेक करने पर उसमें से भैंसे (03नग) एवं पडा (17नग) कुल 20नग मवेशी क्रूरता पूर्वक बांध कर लोड होना पाया गया। उक्त वाहन एवं मवेशियों को जब्त कर आरोपी चालक विनोद कुमार जायसवाल एवं वाहन मालिक अमित जायसवाल के विरुद्ध पशुक्रूरता अधिनियम एवं मो.व्ही. अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोहपारु विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में सउनि भागचंद चौधरी एवं आर. सुदीप पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!