दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

महिला दिवस पर विशेष लेख: हाँ मै औरत हूँ       

हां मैं औरत हूं

सृष्टिकर्ता की श्रेष्ठ कृति हूं मै

 हर घर की जरूरत हूं 

हर पग रोशन करने वाली

कर्मों की शक्ति हूं मै।।1।।

हां मैं औरत हूं 

बदल रही हूं खुद को 

नहीं सहती ग़लत उसूलों को 

देखती हूं ख्वाब हजार

मेहनत का चढ रही पहाड़।।

हां मैं औरत हूं 

खुद की बनाई दुनिया को जीना चाहती हूं 

शिक्षा, संस्कारों, संस्कृति के साथ उड़ना चाहती हूं

सहनशीलता ,शक्ति की मूरत हूं

संवारती हूं दो कूलों को 

परिवार, समाज की जिम्मेदारी मुझपर, ना करो मुझपे कोई अत्याचार 

सुखी रहेगा रे संसार।।

ट्विंकल आडवाणी

बिलासपुर छत्तीसगढ़

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!