दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

प्रस्फुटन समितियों की विकासखंड स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

प्रस्फुटन समितियों की विकासखंड स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

बुढार।

मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद शहडोल के अंतर्गत विकासखंड बुढार में प्रस्फुटन समितियों का एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत बुढार के सभागार में संपन्न हुआ । कार्यशाला का उद्घाटन जनपद पंचायत बुढार में सांसद प्रतिनिधि अर्जुन सोनी ने की । कार्यशाला में मुख्य वक्ता सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश पाण्डेय रहे जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में कार्य के कई बिंदुओं में प्रकाश डाला, अपने उद्बोधन के दौरान श्री पाण्डेय द्वारा प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों से ग्रीष्म काल ने लोगों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण के विषय में जागरूक करने के विषय पर चर्चा की गई , कार्यक्रम के दौरान बड़ी मात्रा में प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों के सदस्य , मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र छात्रा व परामर्शदाता तथा जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक आशीष मुखर्जी उपस्थित थे , कार्यक्रम के समापन के अवसर पर आभार प्रदर्शन पूर्णिमा मुखर्जी के द्वारा किया गया ।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!