दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

देखते रहे खनिज अधिकारी यहाँ कर गए कमिश्नर, कलेक्टर कार्यवाही

 

खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर की गई कार्यवाही

बीते कुछ वर्षों से खनिज दोहन व उनके अवैध उत्खनन को लेकर लगातार खबरें प्रकाशित होती रहीं किन्तु स्थानीय खनिज अमला चिर निद्रा में लीन था कुछ ऐसे भी माँमले हैं जो खनिज अधिकारी को बकायदे फोन लगाकर अवगत कराएं गए किन्तु विभाग है कि अपनी अड़मल्ली में डूबा रहा या यूं मान लिया जाए कि सत्ता के रंग में रंगे पुराने प्रशासनिक अधिकारियों के दहलीज से बाहर जाने की हिम्मत खनिज विभाग न उठा सका जैसे ही कमिश्नर, कलेक्टर का स्थानान्तरण हुआ और नए कमिश्नर, कलेक्टर सम्भाग व जिले की कमान सम्हाली वैसे ही नए-नए आयामों को स्थापित किया जाने लगा।
….
शहडोल –

कमिश्‍नर एवं कलेक्‍टर जिला शहडोल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अवैध खनिज उत्‍खनन, परिवहन एवं अवैध भंडारण के विरूध्‍द की गई कार्यवाही। जिले के विभिन्‍न क्षेत्रो में अवैध उत्‍खनन, अवैध परिवहन, अवैध भंडारण कर्ताओं के विरूध्‍द खनिज अमले द्वारा कार्यवाही कर कलेक्‍टर महोदय के समक्ष खनिज नियमों के तहत प्रकरण दर्ज प्रस्तुत करने पर अवैध उत्‍खनन परिवहन, अवैध भंडारण, कर्ताओं के विरूध्‍द अर्थदंड अधिरोपित कर राशि जमा कराये जाने हेतु कलेक्टर द्वारा 15 दिवस का समय देकर सूचना पत्र जारी किया गया है। निम्न लोगो के विरूद्ध प्रकरण इस प्रकार है वाहन क्रमांक वाहन मालिक वाहन चालक अवैध उत्‍खननकर्ता भंडारणकर्ता खनिज का नाम प्रस्‍तावित अधिरोपित अर्थदंड राशि मेसर्स रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड (सीबीएम प्रोजेक्‍ट) नि.ग्राम लालपुर तहसील सोहागपुर जिला-शहडोल, म.प्र. अवैध भंडारण कराने वाला ,मेसर्स एसोसिएटेड बिल्‍डर्स प्रो. अविनाशअग्रवाल नि. कोतमा, अनूपपुर जिला- अनूपपुर, म.प्र. (अवैध भंडारण करने वाला ) पत्‍थर 759000/-
मेसर्स रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज लिमिटेड (सीबीएम प्रोजेक्‍ट) नि.ग्राम लालपुर तहसील सोहागपुर जिला-शहडोल, म.प्र. (अवैध भंडारण कराने वाला ) मेसर्स एसोसिएटेड बिल्‍डर्स प्रो. अविनाशअग्रवाल नि. कोतमा, अनूपपुर जिला- अनूपपुर, म.प्र. (अवैध भंडारण करने वाला मुरूम 4185000/-मेसर्स शांति कन्‍स्‍ट्रक्‍शन प्रो. प्रमोद मिश्रा नि. रीवा जिला रीवा, म.प्र. (अवैध उत्‍खनन/ परिवहन कराने वाले) मुरूम 510000/- चन्‍द्र प्रकाश राव पिता रामनिहोर राव नि. ग्राम महुआटोला तहसील जयसिंहनगर ,जिला- शहडोल, म.प्र. (अवैध उत्‍खनन कराने वाले) पत्‍थर 901000/-MP19AB7314
श्री नंदकुमार उर्फ नवीन पाण्‍डेय पिता सच्चिदानंद पाण्‍डेय नि. ग्राम मऊ थाना ब्‍यौहारी जिला-शहडोल, म.प्र. (वाहन मालिक) रेत 31625/- राशि जमा नहीं करने पर अर्थदंड की राशि दुगुनी होगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!