दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अब जल्द ही लगेगा निजी विद्यालयों की निरंकुशता पर लगाम,माँमले को कलेक्टर ने लिया संज्ञान

अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की बैठक 12 अप्रैल को

===

विनय मिश्रा..

https://divyakirti.com/archives/2672
शहडोल –

निजी विद्यालयों की  मनमानी,बैग,पुस्तक,ड्रेस,फीस और वहाँ की अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर बीते दिनों हमने(दिव्यकीर्ति समाचार) एक खबर प्रकाशित किया था जिस पर जिला कलेक्टर व जिले के उच्च शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए तमाम निजी विद्यालयों की बैठक बुलाई है साँथ में स्कूल में अध्ययन हेतु छात्रों के लगने वाले पुस्तकों सम्बन्धी जानकारी के लिए और उन्हें बिक्री करने वाले दुकानदारो की भी मीटिंग बुलाई गई है ।

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी शहडोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधन एवं प्राचार्य द्वारा एनसीईआरटी, एनसीईआरटी से संबंधित पुस्तकों के साथ अन्य प्रकाशकों की अधिक मूल्य की पुस्तकें एवं अन्य सामग्री क्रय करने हेतु पालकों पर अनुचित दबाव बनाया जाकर विषयवार एनसीईआरटी सीबीएसई एवं एनसीईआरटी मुद्रित व निर्धारित पाठ्यक्रम की पाठ्यपुस्तकों के स्थान पर अन्य प्रकाशकों की पाठ्यपुस्तकों का चयन कर अभिभावक को दुकान विशेष निर्धारित स्थान से पाठ्यपुस्तकों व अन्य शैक्षिक सामग्री अथवा यूनिफार्म क्रय करने हेतु बाध्य न किया जाये, इस हेतु दिनांक 12 अप्रैल 2024 को संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में दोपहर 03 बजे से जिले में समस्त संचालित अशासकीय विद्यालयों के संस्था प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!