दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

अल्ट्राटेक कोल माईन आने के बाद ग्राम वासियों की बदली जिंदगी लगातार हो रहे गांव में बेहतर काम

अल्ट्राटेक कोल माईन ने दिया शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार

ल्ट्राटेक विचारपुर कोल माईन द्वारा कंपनी के सीएसआर फंड से कराए गए अनेक जनहितार्थ कार्य

अल्ट्राटेक कोल माईन अपने बेहतर प्रयास से गांव में लेकर आया विकास

इंट्रो 
अल्ट्राटेक विचारपुर कोल माईन कोयला खदानों के आसपास व शहरी क्षेत्र में सीएसआर के तहत लगातार कल्याण और विकास कर रही है। कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) फंड के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां चला रही हैं,जिससे कोयला खदानों के आसपास पूरे गांव में रहने वाले लोगों को व शहरी लोगों को लाभ मिल रहा है।ये कार्य/ गतिविधियाँ प्रमुख रूप से स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कौशल विकास और आजीविका, ग्रामीण विकास,खेल को बढ़ावा देना, पर्यावरण आदि जैसे विषयों पर शुरू की गई हैं।विचारपुर कोल माईन के प्रयास से प्रमुख परियोजनाएँ/ गतिविधियाँ और लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर सार्थक अपेक्षित प्रभाव पड़ा है।

शहडोल।। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड विचारपुर कोल माईन द्वारा कंपनी के सीएसआर फंड से लोगों के जनहितैषी कार्य कर रही है। अल्ट्राटेक सीमेंट द्वारा विगत वर्षों में कई अनेक सराहनीय एवं जनहितार्थ कार्य किए गए हैं,जो अपने आप में बहुत ही सराहनीय है।आज से कुछ वर्ष पहले जब अल्ट्राटेक विचारपुर कोल माइन आने वाली थी तो गांव के लोगों और शहर वासीयों के मन में कई सवाल थे की कंपनी आने के बाद उन्हें इसका लाभ मिलेगा कि नहीं लेकिन आज अल्ट्राटेक कोल माइन के आने से ग्राम वासियों और शहर के लोगों को लाभ मिल रहा है। बात चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की हो या विकास कार्यों की अल्ट्राटेक कोल माइन सभी बातों पर खरी उतरी है।जिसको प्रत्यक्ष रूप से देखा जा सकता है। अल्ट्राटेक विचारपुर कोल माइन के यूनिट हेड सैयद कादरी के बेहतर दिशा निर्देशन और मार्गदर्शन में लगातार बेहतर कार्य कर रही है।बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड विचारपुर कोल माइन द्वारा वर्ष 2019-20 में ग्राम सिंदूरी एवं बिचारपुर में ग्राम वासियों हेतु निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया गया,स्वछता अभियान के तहत सामुदायिक भवन एवं महिला मण्डल विद्यालय, शहडोल में शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया तथा नगर पालिका शहडोल में आयोजित विराट दशहरा उत्सव समिति को प्रदत्त सहयोग राशि प्रदान की गई।इसी प्रकार 2020-21 में कोविड-19 से सुरक्षा हेतु अनेक सराहनीय कार्य कराए गए तथा स्वछता अभियान के तहत सामुदायिक भवन निर्माण का निर्माण कराया गया।

वर्ष 2022-23 में ग्राम बिचारपुर में आयोजित विधायक कप फुटबाल टूनर्नामेंट में फुटबाल मैदान के चारों तरफ बिजली की व्यवस्था हेतु खंभे तथा लाईट लगवाई गई,एसपीके मार्ग से पोंडा नाला (सिंहपुर मार्ग) तक 7.5 मी. चौड़ी सीमेंट मार्ग निर्माण, वार्ड क्रमांक-08 पांडव नगर के डिग्री हॉस्टल के सामने सीमेंट मार्ग निर्माण, नगर पालिका शहडोल के निर्देशानुसार स्व.श्री लल्लू सिंह चौक पर सेलफ़ी पॉइंट का निर्माण, संस्कृति एवं साहित्य शोध समिति, शहडोल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह हेतु सहयोग राशि, नगर पालिका शहडोल में आयोजित विराट दशहरा उत्सव समिति को प्रदत्त सहयोग राशि, जिला पुरातत्व संघ, शहडोल द्वारा विमोचित पुस्तक “शहडोल गाथा के अनावरण हेतु प्रदत्त सहयोग राशि, अमृत सरोवर योजना के तहत जिले के 02 तालाबों के जीणोंद्धार कराया गया, ग्राम बिचारपुर के प्राथमिक विद्यालय एवं आगनवाड़ी में 70 बच्चों को गणवेश, ऊनी वस्त्र तथा जूते का वितरण, जिला प्रशासन के निर्देश पर 40 जरूरतमंदों को कम्बल का वितरण, सांझी रसोई के अंतर्गत सात दिन हेतु निःशुल्क भोजन हेतु सहायता राशि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत माँ कंकाली देवी मंदिर, अंतरा में आयोजित विवाह में 173 जोड़े के विवाह हेतु प्रत्येक जोड़ो को एक-एक टेबल फैन उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, ग्राम पंचायत सिंदूरी के ग्राम सभा में पारित प्रस्ताव अनुसार ग्राम सिंदूरी में पाईप लाईन डालकर वहाँ स्थित तालाबों में आस पास के क्षेत्र का जल स्तर बढ़ाने हेतु जल भराव किया जा रहा है, जिसमें लगभग 7,50,000 लीटर पानी भरा जा रहा है, शहडोल शहर के पांडव नगर के मुक्ति धाम के समीप स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर का बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया, शहडोल स्थित चर्च परिसर में बैठने हेतु बेंच प्रदान की गई,शहडोल शहर के किरण टाकीज़ क्षेत्र में स्थित खेर माता मंदिर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ओव्हर हेड टैंक का निर्माण,पम्प तथा पाईप लाईन डाल कर पानी ‌की उचित व्यवस्था की गई, अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम जी मंदिर के निर्माण हेतु कम्पनी द्वारा यथोचित सहयोग प्रदान किया गया, इसी प्रकार माईन परिसर की बाउंड्री वाल सीमा से लगे हुए समीपी कृषकों को खेती करने हेतु नियमित रूप से पानी प्रदान किया जा रहा है, जिसमें लगभग 20 हेक्टेयर के कृषक लाभान्वित हो रहें है।

इसी प्रकार वर्ष 2023-24 में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड विचारपुर कोल माइन द्वारा नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट द.पू.म.रे. शहडोल द्वारा आयोजित चैलेंज कप डे एंड नाईट फुटबाल टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य प्रयोजक के रूप में सहयोग प्रदान किया गया।जैसे आयोजन, पुरस्कार वितरण, टेंट, बैनर पोस्टर, भोजन आदि की व्यवस्था कराई गई, कार्यालय कलेक्टर खनिज शाखा एवं जिला न्यायालय में पेयजल हेतु वॉटर कूलर की व्यवस्था की गई, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र के निर्देशानुसार कक्षा 10 में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 110 छात्र छात्राओं को सिल्वर मेडल प्रदान किए गए, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम हेतु जिला प्रशासन को 20 हूटर एवं लाईट प्रदान किए गए, विधायक जयसिंहनगर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय, गोहपारू में छात्र छात्राओं के बैठने हेतु स्टडी टेबल एवं कुर्सी प्रदान की गई, विराट नारी शक्ति गरबा महोत्सव में सहयोग राशि प्रदान किया गया, पावन जनसेवा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि गरबा महोत्सव में सहयोग राशि प्रदान किया गया, नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल के निर्देशानुसार श्री विराट उत्सव समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव हेतु सहयोग राशि प्रदान किया गया, नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड क्रमांक 9 में सामुदायिक भवन के बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया, उत्तर-पूर्व भारतीय छठ महापूजा एवं संस्कार समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा में सहयोग राशि प्रदान किया गया, सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र के निर्देशानुसार 450 जरूरतमंदों हेतु कंबल प्रदान किया गया, ग्राम पंचायत सिंदूरी में पंचायत भवन के सामने एवं हिंगलाज मंदिर से सिंदूरी टोला तक कोंक्रीट सड़क का निर्माण कराया गया,नगरपालिका अध्यक्ष शहडोल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद शहडोल के वार्ड क्रमांक-5 में स्थित शासकीय बालिका विद्यालय प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगवाया गया, जिला प्रशासन के निर्देशनुसार श्री कृष्ण गोपाल गौशाला (बृजधाम) बिचारपुर में बाउंड्री फेंसिंग का कार्य कराया गया, कलेक्टर शहडोल के निर्देशानुसार कैंसर पीड़ित मरीज के उपचार हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया, सरपंच ग्राम पंचायत पचगाव के अनुरोध पर फुटबाल टूर्नामेंट हेतु सहयोग राशि प्रदान किया गया, ग्राम सिंदूरी स्थित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क खोल्हाड़ मार्ग से एस पी के मार्ग तक नियमित रूप से मरम्मत का कार्य कराना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (खेल एवं युवा कल्याण) जिला शहडोल के अनुरोध पर स्व. जयपाल सिंह मुंडा खेल मैदान बिचारपुर के खिलाड़ियों हेतु खेल सामाग्री एवं किट प्रदान किया गया। और आने वाले समय में भी अल्ट्राटेक कोल माइन ग्राम वासियों और शहडोल के लिए लगातार विकास,रोजगार व अन्य कार्यों पर काम करती रहेगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!