दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

एफ.टी.एस. युवा ग्वालियर की नई टीम की पहली टीम मीटिंग आयोजित

ग्वालियर।।

एफटीएस युवा ग्वालियर की वर्ष 2024-25 की नई टीम की पहली टीम मीटिंग गर्ग नर्सिंग होम के मीटिंग हॉल में आयोजित हुई।

मीटिंग में हाल ही में आयोजित नेशनल यूथ कॉन्क्लेव अभिज्ञा के मुख्य बिंदु तथा अगले दो महीने में होने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की गई।

टीम द्वारा जल्द ही अपने क्षेत्र के अंतरगत आने वाले स्कूलों के लिए टैलेंट शो आयोजित करने का संकल्प लिया गया, जिससे जरूरतमंद बच्चों को प्रेरित किया जा सके।

संस्थापक अध्यक्ष संचिता गुप्ता ने सभी पोस्ट धारकों और सदस्यों से सकारात्मक रूप से काम करते रहने का अनुरोध करते हुए सफलता का मंत्र भी दिया तथा मीटिंग के अंत में सभी को यूथ कॉन्क्लेव की स्मारिका भी दी।

बैठक में संस्थापक अध्यक्ष संचिता गुप्ता, अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव सुप्रिया गर्ग, कोषाध्यक्ष आयुष खंडेलवाल, कार्यकारी अध्यक्ष मनाली बंसल, उपाध्यक्ष निकिता शर्मा, हर्षिता कुशवाह, पूजा खरे, ख्याति मूंदड़ा, मोहित सिंह, आदि शामिल रहे।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!