दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

5 मई को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाए। सबी खान बंटी

शहडोल।।

ब्योहारी हादसे में शहीद हुए कर्मवीर महेंद्र बागरी जी को आज शाम 7 बजे जयस्तंभ चौक कलेक्टर कार्यालय के सामने श्रद्धांजलि दी गई । कर्मवीर शहीद महेंद्र बागरी पुलिस कर्मी को आज समाजसेवी सबी खान, बंटी और उनकी टीम ने जय स्तंभ कलेक्ट्रेट के सामने दी श्रद्धांजलि। शहीद श्री बागरी को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जय स्तंभ कलेक्ट्रेट के पास पहुंचे।

श्रद्धांजलि देने में इनकी रही विषेश पुलिस विभाग से अभिषेक दिक्षित, मनीष पांडे ,विजय सिंह राम सिंह, उमेश तिवारी, दिपेंद्र मिश्रा, शहर के युवा , अर्चना सिंह, अनुभव गौतम सार्थक मिश्रा, सनी खान, सोनू चौबे, अलीम खान आशीष गोले दीपक चौधरी, वीरू, सोहेल, हेमु, अंकित विश्वकर्मा, संदीप शुक्ला, नीरज सिंह, सागर चौधरी ,निखिल चौधरी, ऋषभ वर्मा, साहिल कुशवाहा ,राज गोले, लकी कुशवाहा,रही सहभागिता।

5 मई को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाए। इस दिन को कर्मवीर शाहिद महेंद्र बागरी के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाए

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!