दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

पर्याप्त चिकित्साओं के साँथ माकौल व्यवस्था हो शहडोल रेलवे चिकित्सालय का

 

शहडोल।।

आज दोपहर रेलवे मण्डल की बैठक में मनोज बहरा महामंत्री दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक यूनियन एवं उनके साथ प्रतिनिधि मंडल ने शहडोल के रेलवे चिकित्सालय में बिलासपुर से पधारे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे चिकित्सा विभाग के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक बिलासपुर रविंद्र शर्मा एवं नवागंतुक मंडल चिकित्सा अधिकारी शहडोल डॉक्टर कुणाल जैन को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत और अभिनंदन करते हुए सब डिविजनल हॉस्पिटल शहडोल की समस्याओं से रूबरू कराते हुए उसके चिकित्सा सुविधाओं मे वृद्धि के लिए उनको अवगत कराया गया और बताया गया कि एक समय में शहडोल इंडोर चिकित्सालय में 50 बेड की व्यवस्था रहती थी जहां पर लगभग 5000 रेल कर्मचारी एवं उनका परिवार चिकित्सा का लाभ प्राप्त करते थे जो अब चिकित्सकों और स्टाफ का अभाव व रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण धीरे-धीरे घटते हुए 5 बिस्तर तक पहुंच गया और सिर्फ हेल्थ क्लीनिक बनकर रह गया जिसके फलस्वरूप आज रेलवे चिकित्सालय शहडोल के विकास के लिए प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग की गई कि शहडोल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए ,सभी प्रकार की दवाइयों का पर्याप्त भंडार रहे ,इंप्रेस्ट मनी को 50,000से बढ़ाकर 100,000 किया जाए जिससे चिकित्सालय में दवाई ना होने पर मरीजों को बाजार से दवाई प्राप्त हो सके साथ एक्स-रे, एम आर आई सिटी स्किन एवं पैथोलॉजी के लिए प्राइवेट संस्थाओं से अनुबंध किया जाए जिससे कर्मचारियों को बेहतर इलाज हो सके जिसके उपरांत मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉक्टर रविंद्र शर्मा ने बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया प्रतिनिधि मंडल में विशेष रूप से ए.के मोहंती,पी श्रीनिवास राव, रवि शाह, लक्ष्मण दास तोमर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
उक्त आशय की जानकारी श्रमिक यूनियन के प्रवक्ता नसीर राजा ने दी है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!