दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

कसौधन समाज की बैठक आज , जरूरी बिंदुओं पर होगी चर्चा

 

 

बुढार।।

कल यानि बुधवार को कशोधन वैश्य समाज शपथ ग्रहण समारोह एवं जिला अधिवेशन होना तय किया गया है जिसमे समाज के लोग संगठित होंगे और अपने-अपने दायित्व सम्हालेंगे।
समाज ने जिला इकाई शहडोल समिति के नवीन गठन पश्चात पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह एवं जिला अधिवेशन का कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है। जिसमें आप अपने समिति के उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के साथ सादर आमंत्रित है। इन विषयों पर चर्चा होगी…

1. प्रत्येक इकाई में कश्यप जयंती समारोह मनाये जाने हेतु ।
2. इकाई के स्वजातिय बंधुओं का पंजीकृत कर सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान करना ।

3.इकाइयों के अंतर्गत आने वाले स्वजातिय बंधुओ के घर के सामने नाम पट्टिका लगाना
सुनिश्चित किया जावे जिसमें कसौंधन का सम्बोधन आवश्यक रूप से लिखा जाय ।

4. प्रत्येक माह बैठक अनिवार्य रूप से करने हेतु 5. पंजीकृत सदस्यों के धर में आयोजित होने वाले शुभ अवसर में शुभकामना पत्र प्रदान करना ।
6. मृतक भोज के संबंध में
7.अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय ।

समाज मे बृज किशोर गुप्ता अध्यक्ष, मुख्य अतिथि, काशी प्रसाद गुप्ता विशिष्ट अतिथि,  राम करण गुप्ता पूर्व उपाध्यक्षा, विजय कुमार गुप्ता संरक्षक, अविनाशचन्द्र गुप्ता संरक्षक, कन्हैयालाल गुप्ता,मंगेश गुप्ता अध्यक्ष, सभापति बालमुकुंद जिलाध्यक्ष संयोजक समाज के मुख्य आयोजक होंगे

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!