दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

यहाँ नप गए एक साँथ 16 पटवारी,कलेक्टर की नाराजगी सख्त

 

भोपाल… डेस्क

देवास जिला कलेक्टर ने सोमवार को किसानों को उनकी फसल के नुकसान के मुआवजे के रूप में वितरित किए जाने वाले लगभग 1.5 करोड़ रुपये के गबन में 16 पटवारियों को एक साथ निलम्बित कर दिया गया है
सस्‍पेंड होने वाले नामोंं में प्यारसिंह सोलंकी, बंशीलाल डाबर, दिनेश सिसोदिया, अमित कुशवाह, दिलीप यादव, महेन्‍द्र मण्‍डलोई, भैयालाल नरगावे, नंद किशोर शर्मा, अनिल धुर्वे, अनिरूद्ध यादव, रायसिंह देवड़ा, नवीन धीमान, अर्जुन वर्मा, विकास सरोठिया, रामोतार जोनवाल, अजय चौधरी आदि नाम शामिल हैं।
इसके अलावा वित्तीय अनियमितता के चलते पहले भी पटवारी अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी समरथलाल जांगडे तहसील टोंकखुर्द एवं सहायक ग्रेड 3 तहसील कार्यालय कन्‍नौद राहुल कर्मा, सहायक ग्रेड 3 तहसील कार्यालय सोनकच्‍छ राहुल माली को भी सस्‍पेंड किया गया है।
कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मुताबिक, फसल नुकसान मुआवजा राशि में अनियमित पाई जाने के चलते कार्यवाही की गई की और जांच में 18 पटवारी व 2 लिपिक सहायक को दोषी पाया गया जिसके बाद उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया।
यह कार्रवाई करीब एक साल पहले सामने आई पटवारियों और लिपिकों की वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत पर की गई है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!