दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
7k Network

होम

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कलेक्टर की मनाही के बाद भी सक्रिय हैं बोर के दलाल

 

कलेक्टर ने ठोंक रखा है जुर्माना फिर भी दलाल नही माना

अन्य जिलों की गाड़ियाँ मंगाकर बोर कराते है दलाल

क्या कलेक्टर के आदेश को चैलेंज

इस भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में जहाँ मौसम का पारा सिर पर चढ़ा हुआ है वहीं इस पारे से भूगर्भ में जल खोह में जाता हुआ लग रहा है ऐसे में शहडोल जिला ही नही अपितु व पड़ोसी जिला अनूपपुर-उमरिया में स्थानीय बोर संचालक सक्रिय हो गए हैं और रात के अंधेरे में इनकी गाड़ियां दलालों के माध्यम से अलग-अलग लोकेशनो में घूमती है हलाकि इनका यह काम दिन से ही शुरू हो जाता है किंतु तपते तापमान में मशीन चालक के खाना बनाने व विश्राम करने का यह इरादा किसी भी शासकीय जिम्मेदार व्यक्ति की नजर से परे होता है ऐसे में लोकेशन में गाड़ी भी पहुंच जाती है और सम्बंधित विभाग का खतरा भी नही होता और शाम ढलते ही फिर भू-गर्भ को छेदने का काम शुरू हो जाता है।

शहडोल।।बुढार

बीती रात बुढार थाना अंर्तगत महालक्ष्मी बोर मशीन नामक अनूपपुर की गाड़ी थाने के पीछे बोर करके चली गई और जिम्मेदारों के कान में जू तक नही रेंगा इस पूरे मामले की जानकारी एसडीएम से लेकर तहसीलदार और थाना प्रभारी बुढार की दी गई पर कार्यवही की जहमत किसी ने नही उठाई।

शहडोल में मनाही के बाद भी नही मानते संचालक…

बोर के इस उत्खनन को लेकर भले ही निचला अमला गम्भीर न हो किन्तु शहडोल जिले के कलेक्टर इस मामले में बन्द का फरमान जारी करने से लेकर अवैध बोर खनन पर जुर्माना तक ठोंक चुके हैं।यही नही इन बोर संचालको के हौसले इस कारण भी बुलंद रहते हैं कि स्थानीय बोर कराने वाले दलाल उन्हें स्थानीय अमले के मैनेजमेंट की फुल गारंटी देते हैं ताकि उनका एक मोटा कमीशन भी मिल जाए और काम भी हो जाए।

मनाही के बाद भी दलालों की सक्रियता अव्वल…

ज्ञात हो कथित दलाल एक लम्बे समय से बोर करते आ रहे हैं गाड़ी बेपटरी हुई तो मैनेजमेंट, नही तो मैनजेमेंट का हिस्सा अपने पैकेट में डालकर स्थानीय जिम्मेदार ही नही बल्कि प्रशासन से भी लुका छिपी का खेल खेलते है। इन दलालों का हौसला इस कदर अफजाई है कि कथित दलाल ने कलेक्टर के आदेश को भी चैलेंज कर रहे हैं और थाने व तहसील के नाक के नीचे से अवैध बोर करा रहे हैं।

इनका कहना है…

हमने अनुमति नही दी है कुछ एक को दी है वैसे आप नाम बताईए कौन है,एसडीएम अरविंद शाह सोहागपुर

अभी तक तो अनुमति नही हुई है आप लोकेशन बताईए मैं भेजती हूँ किसी को,भावना डेहरिया तहसीलदार बुढार

तहसील की तरफ से कोई आदेश आ जाए तो हम एफआईआर कर देंगे,वैसे हमने थाने की टीम को भेजा था,संजय जयसवाल थाना प्रभारी बुढार

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!