दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,

मप्र में जल्द ही हो सकता नर्सिंग काउंसिल भंग

भोपाल।।
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की जांच में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद नर्सिंग काउंसिल को भंग करने की कवायद शुरू हो गई है। सरकार इस पर जल्द फैसला लेने के मूड में है। सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा है कि इसकी जगह नर्सिंग कमीशन बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि वर्तमान में नर्सिंग काउंसिल में स्टाफ के नाम पर रजिस्ट्रार और अध्यक्ष दो ही सदस्य होते थे, लेकिन नर्सिंग कमीशन बनाए जाने के बाद ससदस्यों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि पारदर्शिता बढ़ाई जा सके। फिलहाल सरकार इस पर मंथन कर रही है, जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!