दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

खनन कारोबारी सरावगी का बेटा कट्टा लहराते गिरप्तार

 

डेस्क भोपाल…..

कटनी।।

हवाला कारोबार से चर्चा में आए नगर के कारोबारी सतीश सरावगी के बेटे पीयूष सरावगी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। जिसमें वह अपनने सांथी के साँथ कट्टा लहराते हुए निकल रहा था । नगर के कारोबारी सतीश सरावगी के बेटे पीयूष सरावगी का मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन कर निर्देश पर माधवनगर पुलिस ने बुधवार की देर शाम पीयूष को बरगवां के पास से पकड़ा और थाने लेकर पहुंची।
सतीश सरावगी को हवाला कांड में ED द्वारा गिरफ्तार किया गया था। इसी केस में उसे जेल भेजा गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद सरावगी को हवाला कारोबार के साथ अवैध माइनिंग के काम में भी लिप्त बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कटनी के बरगवां और माधवनगर क्षेत्र में पीयूष द्वारा वहाँ के स्थानीय लोगों को खनन का विरोध करने पर वाहन चलाते हुए गोली लहराकर डराने की कोशिश की गई जिसका स्थानीयजनो ने विरोध किया।
सूत्रों की माने तो कोर्ट में जमानत मंजूर न होने पर पुलिस ने गुरुवार को सतीश के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!