दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

विकास के सोपानों पर पंख लगाती शालिनी

 

विकास के सोपानों पर पंख लगाती शालिनी
बुढार।।

वैसे तो कोयलांचल का अपना इतिहास रहा है खासकर बुढार में रहने वाले प्रबुद्धजनों का,नगरपंचायत बुढार में अतिरिक्त फंड की मार और एसईसीएल जैसे रत्न कम्पनियों का हाँथ भी इस नगरपंचायत से अछूता रहा है जबकि आज भी सभी कालरी क्षेत्रों का केंद्र बिन्दु नगरपंचायत बुढार ही है ऐसे में अपने अथक प्रयासों से शालिनी सरावगी बुढार को एक नया आयाम देने पर प्रत्यनशील हैं नगरपंचायत अध्यक्ष शालिनी सरावगी बुढार नगरपंचायत को अलग-अलग सोपानों की सौगात दे रही हैं हाल ही में उन्होंने बुढार नगरपंचायत के लिए पार्क की व्यवस्था की है जहाँ का शिलान्यास भी किया जा चुका है इसमें कोई दो राय नही बुढार की संकीर्णता और विस्तार न होने से विकास के सोपान को एक आकार नही दिया जा पा रहा है किंतु इसके लिए शालिनी लगातार तत्तपर हैं और हर सम्भव प्रयास कर रही हैं।
बीते शुक्रवार को उन्होंने अपने अध्यक्षता में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जयसिंह मरावी,वार्ड मेम्बर व वार्डवासियों के साँथ वार्ड क्रमांक 6 के पार्क का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न किया नगरवासियों में हर्ष है और उन्होंने आशा व्यक्त की है आप नगरपंचायत के विकास का नित नए आयाम रचेंगी।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!