दिव्यकीर्ति सम्पादक-दीपक पाण्डेय, समाचार सम्पादक-विनय मिश्रा, मप्र के सभी जिलों में सम्वाददाता की आवश्यकता है। हमसे जुडने के लिए सम्पर्क करें….. नम्बर-7000181525,7000189640 या लाग इन करें www.divyakirti.com ,
Search
Close this search box.

ग्राम बिरूहली तहसील बुढ़ार में वृहद वृक्षारोपण कार्यकम एवं विधिक साक्षरता

 

 

ग्राम बिरूहली तहसील बुढ़ार में वृहद वृक्षारोपण अभियान / कार्यकम एवं विधिक साक्षरता / जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बुढार।।

माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश, जबलपुर के मार्गदर्शन तथा श्री हितेन्द्र कुमार मिश्रा मा० प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शहडोल तथा श्रीमती कुमुदिनी पटेल सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शहडोल के निर्देशानुसार एवं श्रीमती सुमन उईके जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति. बुढार की अध्यक्षता में आजु दिनांक 01.07.2024 को पौधों को संरक्षित रखने के उद्देश्य से दिनांक 05.06.2024 से दिनांक 15.08.2024 (72 दिवसीय) तक संपूर्ण जिला स्तर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान आयोजित कर अभियान को सफल बनाने हेतु पौधारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, श्री विजेन्द्र सिंह रावत, श्रीमती आकांक्षा तेकाम, श्री ऋषव दीक्षित, श्री लक्ष्मण रोहित, श्री दिव्यांश लोंवशी मौजूद रहे।

साथ ही बुढ़ार के बार अध्यक्ष जयकांत मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह, कार्यकारणी सदस्य श्री अनुज प्रताप सिंह, मयूरदीप मिश्रा एवं ग्राम बिरूहली के समाजसेवी मनीष सिंह, नितिन कुमार रजक, अमित साहू, किशोर प्रताप सिंह ग्राम पंचायत बिरुहली के जनप्रतिनिधि सरपंच रजनी कोल, उपसरपंच  कामता प्रसाद, सचिव विमल केवट, पंचगण तथा मीडिया प्रभारी घनश्याम शर्मा उक्त पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरूहली के प्राचार्य आनन्द रूप पटेल एवं अन्य स्कूल के शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम/अभियान अन्तर्गत ग्राम बिरूहली में प्रत्येक न्यायिक अधिकारी ने एक-एक पेड़ लगाये साथ ही उपस्थित ग्रामीणजनों को भी पौधे लगाये जाने एवं पौधों को सुरक्षित रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही लगाये गये पौधों के प्रकार व संख्या को शासन द्वारा निर्मित निसर्ग एप में अपलोड किया गया। पौधों में ऑवला, अशोक, गुलमोहर, नीम, सीताफल,, सहजन (मुनगा) के पेड़ लगाये गये।

Divya Kirti
Author: Divya Kirti

ये भी पढ़ें...

error: Content is protected !!